उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। प्रदेश को 29 नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सौगात मिली है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नवीन तैनाती को मंजूरी दे दी है।
ये सभी डॉक्टर पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर राज्य सेवा में लौटे हैं और अब अपनी विशेषज्ञता के अनुसार प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में तैनात किए गए हैं।
इन नियुक्तियों से प्रदेश के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ़ होंगी। खासकर पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, चम्पावत, नैनीताल, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में विशेषज्ञ सेवाएं आमजन को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा इन डॉक्टरों की तैनाती से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। आम नागरिकों को अब विशेषज्ञ परामर्श और इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
तैनात किए गए विशेषज्ञों में शामिल हैं:
- स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynaecologist): डॉ. नविता तिवारी, डॉ. जूही शर्मा, डॉ. कविता भण्डारी
- फिजिशियन (Physician): डॉ. कीर्ति मेहता, डॉ. राकेश जोशी, डॉ. मधुमिता बिष्ट, डॉ. प्रखर शर्मा, डॉ. ज्ञानेश्वर यादव, डॉ. राशि रंजन कुकरेती
- फेमिली मेडिसिन (Family Medicine): डॉ. रजत डोभाल, डॉ. अभिषेक अनेजा
- बाल रोग विशेषज्ञ (Paediatrician): डॉ. रूचिका भट्ट, डॉ. जितेन्द्र जोशी
- सर्जन (Surgeon): डॉ. मंयक नौटियाल, डॉ. मयंक चौहान, डॉ. शादा अली, डॉ. वमिक रहमान, डॉ. निशांत पाण्डेय, डॉ. तनुज सिंह तोमर
- पैथोलॉजिस्ट (Pathologist): डॉ. सिद्धार्थ त्यागी
- रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist): डॉ. अंकुश रावत
- ईएनटी विशेषज्ञ (ENT): डॉ. शशांक अधिकारी, डॉ. अनुभव अग्रवाल।
इन डॉक्टरों को जिला एवं उप जिला अस्पतालों के रिक्त पदों पर उनकी विशेषज्ञता के अनुसार तैनात किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के हर कोने में सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
मुख्य लाभ:
- दूरस्थ क्षेत्रों में विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध होंगी
- गंभीर रोगों की पहचान और उपचार में तेजी
- मृत्यु दर में कमी
- स्थानीय अस्पतालों का स्तर होगा बेहतर
- मरीजों को नहीं जाना होगा बड़े शहरों में
यह कदम उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य सेवा सुधार के दृष्टिकोण को मजबूती देता है और प्रदेश की जनता के लिए राहत का संदेश भी है।
UttarakhandHealth #SpecialistDoctors #DhansinghRawat #PMHS #HealthCareReform #DoctorAppointment #BreakingNews #HindiNews #MedicalUpdate