केदारनाथ यात्रा के लिए बड़ासू बेस से उड़ान भरते समय क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए सड़क पर आपातकालीन (हार्ड) लैंडिंग करवाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हेलीकॉप्टर में सवार पांचों यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोट आई है। उन्हें तुरंत उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक वाहन को क्षति पहुँची है, परन्तु किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना के बाद जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हेलीकॉप्टर को सड़क से हटाने की प्रक्रिया तुरंत आरंभ कर दी गई है और यातायात सामान्य कर दिया गया है।
हेली सेवा नोडल अधिकारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर बड़ासू बेस से श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो रहा था। टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी दिक्कत आने पर पायलट ने तत्काल निर्णय लेते हुए पास की सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग कर दी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना का हेली शटल ऑपरेशन्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और सेवा सामान्य रूप से जारी है।
यह घटना एक बार फिर पायलट की त्वरित निर्णय क्षमता और प्रशिक्षण की उपयोगिता को दर्शाती है, जिसने कई जानों को सुरक्षित बचाया।