धराली जाने के लिए हाईवे का अधिकतर हिस्सा टूटने से रास्ते पूरी तरह बंद ही गए, जिससे राहत और बचाव कार्य मे देरी हो रही है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे पहाड़ से उतरकर और तेज बहाव के बीच से धराली जाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा उन्हें दो दिनों से भटवाड़ी में प्रशासन ने धराली जाने से रोका, जबकि वहां उनके अपने लोग संकट में हैं। पीड़ितों को नेताओं की नहीं, इंसानों की जरूरत है।
माहरा ने लिखा घर मलबे में दब गए हैं, पर सरकार की संवेदना भी दब चुकी है। शायद प्रशासन को डर है कि कोई जाकर सच देख ना ले, कि उत्तराखंड का दिल इस वक्त कितना टूटा हुआ है।