देहरादून। दीपावली के मद्देनज़र प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की और से जिले की छह जगहों को चिन्हित किया गया है।
इस जगहों पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसमें देहरादून की चार और ऋषिकेश के दो जगह शामिल हैं।
शुरुआत बृहस्पतिवार को देहरादून के घंटाघर से की गई। इसके बाद आइएसबीटी, जोगीवाला, नेहरुकालोनी में ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जाएगा।
बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता राकेश कंडारी ने बताया, जिले की छह जगहों को प्रदूषण के लिहाज़ से हॉट स्पॉट चिन्हित की गई हैं। बताया, हर जगह पर दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम को पानी का छिड़काव किया जा रहा।