देहरादून। नेशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल के निर्देशों का अनुपालन न किये जाने के कारण राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के संचालन हेतु अधिकृत की गई फर्म मे देहरादून इन्टीग्रेटेड अरीना लि. से सम्पत्ति को खाली कराकर राज्य सरकार के नियंत्रण में लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में खेल अवस्थानात्मक सुविधाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में ये निर्णय लिया गया है। इससे राज्य में खेल परिसम्पत्तियों के संरक्षण एवं आगामी राष्ट्रीय खेलों के सफल अयोजन में भी मदद मिलेगी।
देहरादून के रायपुर में स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। दरअसल पूर्व में स्टेडियम को निविदा के आधार पर मेसर्स आईटीयूएएल को दिया गया था जिस हेतु उनके द्वारा देहरादून इन्टीग्रेटेड अरीना लि. कम्पनी को निर्मित कर राज्य सरकार के साथ मई 2018 में अनुरक्षण एवं संचालन हेतु अनुबन्ध गठित किया गया था।
उक्त कंपनी ने स्टेडियम के संचालन हेतु प्रर्याप्त वित्तीय संसाधन के अभाव में इन्सोल्वेन्सी हेतु मा. एनसीएलटी में वाद भी दायर किया था। कंपनी को नियमो का पालन करने के लिए नोटिस जारी किया गया लेकिन कंपनी के द्वारा ना तो नोटिस का जवाब दिया गया और ना ही उनके प्रतिनिधि बैठक में आये। आज संस्था द्वारा परिसर को रिक्त कर दिया गया है एवं राज्य सरकार द्वारा जन हित में स्टेडियम को अपने नियंत्रण में ले लिया गया है!