हरिद्वार। आगामी 12 फरवरी को ऋषिकुल में ‘‘नारी शक्ति महोत्सव‘‘ कार्यक्रम का आयोजन का होना है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान शहर में भारी भीड़ जुटने की आशंका है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने 12 फरवरी को शहर के सरकारी, निजी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से राज्य के प्रत्येक जिले में नारी शक्ति महोत्सव का आयोजन किया जा है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं प्रतिभाग कर रहे है।
12 फरवरी को हरिद्वार जिले में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जो ऋषिकुल मैदान में आयोजित किया जाएंगा। कार्यक्रम के दौरान सभी क्षेत्रों से बड़ी मातृशक्ति भाग लेंगी।
आयोजन के दौरान भारी भीड़ जुटने की आशंका है। ऐसे में यातायात व्यवस्था. बाधित हो सकती है, जिसकी वजह से बच्चों और विद्यार्थियों को स्कूल-कालेज जाने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कार्यक्रम दिन यानि 12 फरवरी को (परीक्षा को छोड़कर) अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी आंगनबाडी केन्द्रों, सरकारी, अर्द्धसरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी और स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।