हरिद्वार में आगामी 11 जुलाई से कावड़ मेला के शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कावड़ मेले के दौरान बढ़े वाली भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरिद्वार जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों में 14 से 23 जुलाई तक की छुट्टी का आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के जारी आदेश अनुसार, हरिद्वार जिले में 14 से 23 जुलाई तक जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय, उच्च शिक्षण संस्थान, तकनीकी और प्राविधिक संस्थान, तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भौतिक रूप से शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यातायात मार्गों में बदलाव
कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य सड़कों पर भारी भीड़ और तीव्र आवागमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक मार्ग बंद या डायवर्ट किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष यातायात योजना लागू की जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ मेला के दौरान यात्रा मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ से बचें तथा जारी किए गए मार्ग-निर्देशों का पालन करें।