केदारनाथ यात्रा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए धाम पहुँच रहे हैं। ऐसे में यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज चौकी फाटा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन पर काली फिल्म लगी हुई पाई गई, जो कि मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन के शीशों से काली फिल्म हटवाई और एम.वी. एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्यवाही की। साथ ही वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई।
पुलिस ने काली फिल्म का प्रयोग न करें की अपील
रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर काली या रंगीन फिल्म का इस्तेमाल न करें। यह अवैध होने के साथ-साथ जनसुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।
अत्यधिक काली फिल्म वाहन चालकों की दृष्टि बाधित करती है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग भी ऐसी फिल्मों का उपयोग छिपने के लिए करते हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित करने की दिशा में अपनी सतर्कता और प्रतिबद्धता को दोहराया है।
यात्रियों और आम नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें, जिससे यात्रा शांति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न हो सके।