मौसम अनुकूल रहने के चलते आज हर्षिल एवं धराली आपदाग्रस्त क्षेत्रों से प्रभावित लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर एयरलिफ्ट कर मातली पहुंचाया गया। प्रशासनिक टीम और रेस्क्यू एजेंसियों ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाकर कई ग्रामीणों को राहत शिविरों तक पहुंचाया।
इसके साथ ही, हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्र में लगातार राहत सामग्री भी भेजी जा रही है, जिसमें खाद्य सामग्री, दवाइयां, कपड़े और आवश्यक जीवनोपयोगी वस्तुएं शामिल हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावितों तक सभी जरूरी मदद समय पर पहुंचाई जाएगी और राहत एवं बचाव अभियान पूरी क्षमता के साथ जारी रहेगा।