महादेवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है। परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी दीपक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया, जिसके जरिये वह नकल करने की कोशिश कर रहा था। केंद्र प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षा केंद्र के सहायक ने उपलब्ध कराई
जांच में खुलासा हुआ कि दीपक को यह ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षा केंद्र में सहायक के रूप में तैनात लकी सिंह ने उपलब्ध कराई थी। डिवाइस के माध्यम से उसका परिचित जैश उसे उत्तर बताने वाला था। पुलिस अब लकी सिंह और जैश की तलाश में दबिश दे रही है।
इस प्रकार पकड़ा गया आरोपी
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए महादेवी इंटर कॉलेज परिसर स्थित महादेव डिजिटल जोन में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही थी। सुबह 10 बजे प्रथम पाली शुरू हुई। इसी दौरान हरियाणा निवासी अभ्यर्थी दीपक परीक्षा कक्ष से बाथरूम जाने का बहाना बनाकर बाहर गया।
वापस लौटने पर स्टाफ ने उसकी दोबारा तलाशी ली तो उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
एफआईआर दर्ज, दो अन्य आरोपी फरार
नकल की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली के एसओ प्रदीप पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
दीपक हरियाणा के रोहतक जिले की तहसील सांपना के गांव भैंसरो खुर्द का रहने वाला है। पुलिस उसकी निशानदेही पर लकी सिंह और जैश की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
