नेपाल में हाल ही में उत्पन्न हिंसक परिस्थितियों को देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। जनपद पिथौरागढ़ भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सीधा जुड़ा होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर चौकसी को और अधिक बढ़ा दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस बल ने सीमा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ मिलकर संयुक्त गश्त और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नेपाल में अस्थिरता का असर भारत की सीमा पर न पड़े और किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सीमा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, प्रशासन ने भी सीमा क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जा चुके हैं।