कांवड़ यात्रा 2025 के द्वितीय चरण (डाक कांवड़) के तहत नीलकंठ महादेव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मणझूला–नीलकंठ मेला क्षेत्र में पूर्ण वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है।
पुलिस और प्रशासन की ओर से जारी ट्रैफिक योजना के अनुसार

जाने का मार्ग (आवागमन)
ऋषिकेश→तपोवन→ब्रह्मपुरी→ आरटीओ चेकपोस्ट→गरुड़चट्टी→मोहनचट्टी→ पीपलकोटी→जिला परिषद बैरियर पार्किंग→पैदल यात्रा→नीलकंठ मंदिर
वापसी मार्ग
नीलकंठ→जिला परिषद बैरियर पार्किंग → पीपलकोटी→गरुड़चट्टी→हिल बाईपास/बैराज बाईपास→ऋषिकेश या चीला होते हुए हरिद्वार
पैदल श्रद्धालुओं के लिए मार्ग
जानकी पुल और रामझूला→बाघखाला → मौनी बाबा आश्रम→पुण्डरासू→नीलकंठ मंदिर
वापसी भी इसी मार्ग से की जाएगी।
भीड़ अधिक होने की स्थिति में जानकी पुल से केवल वापसी की अनुमति होगी।
विशेष व्यवस्था
जानकी पुल से केवल पास धारकों, स्कूली बच्चों एवं बीमार और असहाय व्यक्तियों के दोपहिया वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति है।
एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं आवश्यकता अनुसार निर्बाध चलती रहेंगी।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं और वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, सहयोग करें और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।
पुलिस और यात्रा प्रबंधन टीमें पूरे मार्ग पर तैनात हैं ताकि यात्रा सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
#KawadYatra2025 #NeelkanthYatraRoute #UttarakhandTrafficPlan #DakKawad #NeelkanthMahadevYatra #RishikeshTrafficUpdate #KawadAlert #UttarakhandNews #DevoteeSafety #YatraWithDiscipline