Big News: उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होंगे चुनाव, 19 जुलाई को मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज प्रेसवार्ता के माध्यम से उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार पंचायत चुनाव हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष 12 जिलों में कराए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो चरणों में पूरी की जाएगी।

प्रमुख तिथियाँ

नामांकन प्रक्रिया
25 से 28 जून तक, प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच
29 जून से 1 जुलाई 2025 तक होगी।

नाम वापसी की अंतिम तिथि
2 जुलाई 2025

निर्वाचन दो चरणों में

पहला चरण

प्रतीक आवंटन 3 जुलाई 

मतदान  10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक

दूसरा चरण

प्रतीक आवंटन 8 जुलाई

मतदान15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक

मतगणना की तिथि
19 जुलाई 2025 को मतगणना कराई जाएगी।

इतने लाख नए मतदाता करेंगे पहली बार मतदान
इस बार 4,56,793 नए मतदाता चुनाव प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं, जो पिछले बार की तुलना में 10.5% की बढ़ोतरी दर्शाता है। कुल 66 हजार से अधिक पदों के लिए मतदान होना है। चुनाव प्रक्रिया के संचालन में 95 हजार अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे, जिनमें 35,700 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। 5600 वाहन इस पूरी प्रक्रिया में लगाए जाएंगे। चुनाव पर्यवेक्षण के लिए 55 सामान्य प्रेक्षक और 12 आरक्षित प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *