Newsupdate: चमोली में भूकंप के हल्के झटके हुए महसूस, कोई नुकसान नहीं

शुक्रवार देर रात उत्तराखंड के चमोली जनपद में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह झटके रात करीब 12 बजकर 2 मिनट पर आए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। हालांकि झटका बेहद हल्का होने के कारण अधिकतर लोगों को इसका आभास तक नहीं हुआ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.3 रही और इसका केंद्र चमोली जनपद में ही दर्ज किया गया। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से जनपद में कहीं से भी किसी प्रकार की जान-माल की हानि या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

आपदा प्रबंधन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की हल्की तीव्रता वाले भूकंप आमतौर पर नुकसानदेह नहीं होते, लेकिन यह इस बात का संकेत जरूर होते हैं कि क्षेत्र सिस्मिक ज़ोन में आता है।

स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन से संपर्क करें।

Tags: #ChamoliEarthquake #UttarakhandEarthquake #DisasterAlert #NDMA #EarthquakeUpdates #ChamoliNews #UttarakhandUpdates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *