Uttarakhand: सरकारी स्कूलों को संवारने आगे आए प्रवासी उत्तराखंडी: डॉ. धन सिंह रावत

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रवासी उत्तराखंडियों से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को संवारने की मुहिम में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में बसे समृद्ध और सक्षम प्रवासी उत्तराखंडी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों को गोद लेकर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने में योगदान दे सकते हैं।

डॉ. रावत ने कहा कि इस अभियान में उद्योगपति, सामाजिक संगठन और शिक्षा प्रेमी नागरिक भी सहभागी बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 30 जुलाई को राजभवन देहरादून में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रवासी उत्तराखंडी भाग लेकर इस पहल का हिस्सा बन सकते हैं।

मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि यह प्रयास शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण माहौल देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी राजभवन कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते, वे शिक्षा विभाग से सीधे संपर्क कर अपने गांव या आसपास के किसी एक विद्यालय को गोद ले सकते हैं।

डॉ. रावत ने बताया कि गोद लिए गए विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, स्वच्छ पेयजल, टॉयलेट और खेल सामग्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। शिक्षा मंत्री ने आशा व्यक्त की कि प्रवासी उत्तराखंडी अपनी मातृभूमि के प्रति दायित्व समझते हुए इस पुनीत कार्य में आगे आएंगे और राज्य के भविष्य निर्माण में भागीदार बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *