केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक महिला को चलती कार में रील्स बनाना भारी पड़ गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस ने तत्काल महिला के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक महिला ने चलती कार के शीशे से बाहर लटककर बनाई गई रील्स सोशल मीडिया पर डाली। वीडियो इन दिनों वायरल हो रही थी। वीडियो में महिला जान जोखिम में डालकर खतरनाक तरीके से वीडियो बनाते देखा गया, जिससे न केवल स्वयं की सुरक्षा खतरे में डाली गई बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी खतरा उत्पन्न हुआ।
इस वायरल वीडियो का संज्ञान रुद्रप्रयाग पुलिस ने तत्काल लिया और वीडियो में दिख रही महिला की पहचान करने की प्रक्रिया प्रारंभ की। जांच में पाया गया कि यह घटना थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई थी।
पुलिस जांच में वीडियो में दिख रही महिला की पहचान मेघा शर्मा, पत्नी अजय राज और अजय राज, पुत्र जगदीश शर्मा, निवासी नंगला इन्क्लेव, फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई।
गुप्तकाशी थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही, संबंधित वाहन चालक के खिलाफ भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।
प्रशासन ने दोहराया है कि केदारनाथ यात्रा जैसे संवेदनशील मार्गों पर इस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें न केवल खतरनाक हैं बल्कि कानूनन दंडनीय भी हैं।
पुलिस ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के स्टंट या खतरनाक सोशल मीडिया कंटेंट बनाने से बचें और पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें।