लक्सर क्षेत्र में 24 दिसंबर को मुलजिम पेशी के दौरान हुई सनसनीखेज गोलीकांड की घटना में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी हरिद्वार ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताया गया कि 24 दिसंबर को लक्सर क्षेत्र में न्यायालय पेशी के दौरान हथियारबंद अभियुक्तों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान मुलजिम विनीत त्यागी को गोली लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। घटना के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और ड्यूटी में तैनात कर्मियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए थे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने पूरे घटनाक्रम की प्राथमिक जांच कराई, जिसमें ड्यूटी में लापरवाही सामने आई। इसके आधार पर एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। साथ ही घटना की विस्तृत जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच सौंपी गई है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि पेशी के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
