नशामुक्त उत्तराखंड अभियान को सख़्ती से लागू करने की दिशा में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सोमवार को देहरादून स्थित पांच थोक औषधि विक्रेताओं के परिसरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक फर्म के परिसर से अवैध रूप से भंडारित मनः प्रभावी औषधियाँ बरामद की गईं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से चलाए जा रहे “नशामुक्त उत्तराखंड” अभियान तहत ये आज ये कार्रवाई की गई है।
औचक निरीक्षण के दौरान एक फर्म मौके पर बंद पाई गई, जिसे मकान मालिक की उपस्थिति में खोला गया। जांच में वहां बिना वैध अनुमति के मनः प्रभावी औषधियाँ रखी मिलीं, जबकि फर्म स्वामी मौके पर अनुपस्थित था। विभाग ने नियमानुसार समस्त औषधियों को सील कर दिया और फर्म को अग्रिम कार्रवाई हेतु बंद कर दिया गया।
नशा व औषधीय दुरुपयोग से मुक्त बनाना प्राथमिकता: स्वास्थ्य सचिव
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उत्तराखंड को नशामुक्त और औषधीय दुरुपयोग से मुक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने औषधि विभाग को निर्देशित किया है कि मियाद समाप्त दवाओं, अवैध औषधि भंडारण और बिना लाइसेंस संचालन जैसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि औषधि व्यापारियों को पहले ही समाप्त हो चुकी दवाओं के सुरक्षित निस्तारण के निर्देश दिए जा चुके हैं और जो भी फर्में इन नियमों का उल्लंघन करती पाई जाएंगी, उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मियाद समाप्त दवाओं के अवैध निस्तारण पर भी कार्रवाई
निरीक्षण टीम ने सी-5 टर्नर रोड, देहरादून स्थित एक प्लॉट पर मियाद समाप्त औषधियों के अवैध निस्तारण की सूचना पर छापेमारी की। मौके से फेंकी गई औषधियाँ बरामद कर उन्हें तत्काल नष्ट किया गया, और इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति/फर्म की पहचान की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही संलिप्त पक्ष की पुष्टि होगी, उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी
निरीक्षण अभियान का नेतृत्व औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा ने किया, उनके साथ विनोद जगुड़ी और निधि रतूड़ी जैसे अनुभवी अधिकारी भी शामिल रहे। इस कार्रवाई को औषधि प्रशासन की तत्परता और गंभीरता का प्रतीक माना जा रहा है।
#NashaMuktUttarakhand #DrugRaid #PsychotropicDrugs #UttarakhandNews #CMDhami #DrugAbuse #DrugControlAction #DehradunRaid