श्रीकेदारनाथ धाम की यात्रा पैदल मार्ग पर मंगलवार देर रात लगभग 3:30 बजे गौरीकुंड के समीप श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।
प्रशासन दी गई जानकारी के अनुसार, पहाड़ी दरकने के चलते रास्ते पर मलबा और पत्थरों का ढेर जमा हो गया है, जिससे पैदल यात्रियों की आवाजाही अस्थायी रूप से पूर्णतः बंद कर दी गई है।
लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को खोलने का कार्य तत्परता से जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को घटनास्थल से दूर रखा गया है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। यात्रा मार्ग खुलने और स्थिति सामान्य होने तक यात्रियों को निकटवर्ती स्थानों पर ही रोकने की व्यवस्था की जा रही है।
भूस्खलन रात 3:30 बजे के आसपास हुआ। गौरीकुंड के पास केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी मलबा जमा होने से यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी है। पीडब्ल्यूडी मलबा हटाने के कार्य मे लगी हुई है। मौसम खराब होने की संभावना, यात्रा पूर्व पूर्वानुमान देखकर यात्रा करने की अपील की है।
