उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित कैंची धाम में 15 जून को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बाबा नींब करौरी महाराज के आश्रम को रंग-बिरंगी रोशनी और भक्ति भाव से सजाया गया है, जिससे पूरा परिसर दिव्य आभा से जगमगा रहा है।
हर वर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच रहे हैं, जो इस आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेकर बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करना चाहते हैं। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आश्रम परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है और भव्य भंडारे व कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।