मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने शासकीय आवास पर उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की सुरक्षा, शिक्षा, पर्यटन और आध्यात्मिक विकास से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश जारी किए।
स्कूल भवनों की सुरक्षा पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि जर्जर और असुरक्षित स्कूल भवनों में किसी भी हालत में बच्चों को न बैठाया जाए। बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जहां भवन मरम्मत योग्य हैं, वहां शीघ्र मरम्मत कराई जाए और जहां पुनर्निर्माण आवश्यक हो, वहां कार्य योजना बनाकर उस पर तत्परता से अमल किया जाए।
पुलों की निगरानी और मरम्मत
राज्य के सभी पुलों का भी सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलों की स्थिति पर नियमित निगरानी रखी जाए, और जहां आवश्यकता हो, वहां प्राथमिकता पर मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि जनहानि की संभावना न रहे।
वेडिंग डेस्टिनेशन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रियुगीनारायण और अन्य स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया को तेज किया जाए। इससे स्थानीय रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अन्य राज्यों की वेडिंग पॉलिसी का अध्ययन कर उत्तराखण्ड में एक प्रभावी और सांस्कृतिक गरिमा युक्त नीति बनाई जाए।
स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन की योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित किए जाएं। यह पहल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को सशक्त बनाएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, आईजी के.एस. नगन्याल और अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
#PushkarSinghDhami #UttarakhandNews #SchoolSafetyAudit #BridgeInspection #WeddingDestinationUttarakhand #SpiritualEconomicZone #EducationSafety #UttarakhandTourism #Triyuginarayan #GovernmentMeeting #उत्तराखंड_समाचार #मुख्यमंत्री_धामी #पर्यटन_विकास #धार्मिक_पर्यटन #विद्यालय_सुरक्षा