उत्तराखंड के चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक स्थित चौड़ गांव के निवासी और 12वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात 35 वर्षीय हवलदार वीरेन्द्र सिंह कोटड़ी को शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।
वीरेन्द्र सिंह वर्तमान में लैंसडाउन में तैनात थे। दो दिन पहले ही वह दस दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे थे। बुधवार की शाम वह अपने गांव से वापस घर लौट रहे थे, तभी अचानक पैर फिसलने से खाई में गिर गए। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों द्वारा उन्हें तत्काल थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, वहां शोकाकुल माहौल छा गया। सेना की टुकड़ी द्वारा पारंपरिक सैन्य धुन बजाकर पुष्पचक्र अर्पित किया गया और वीर सपूत को अंतिम सलामी दी गई।
इस अवसर पर गांव और क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों से इस जांबाज सपूत को अंतिम विदाई दी। वीरेन्द्र सिंह के बलिदान को हर किसी ने श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
#VeerendraSinghKotdi #GarhwalRifles #IndianArmyTribute #MartyrHonour #ChaulVillage #ChamoliNews #Tharali #MilitaryFuneral #UttarakhandHeroes #IndianSoldier #SainikSamman