हरिद्वार। हरिद्वार से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
गुरूवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रामभक्तों को ट्रेन से अयोध्या रवाना करने के दौरान सांसद डा. निशंक ने कहा कि देशभर के राम भक्तों को श्री रामलला के दर्शन हेतु जो सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं वह अतुलनीय हैं श्री रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हुए हैं उनके दर्शन हेतु देश भर के लाखों राम भक्त लालायित और नित्य प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड प्रदेश से यह चौथी ट्रेन अयोध्या धाम दर्शन हेतु भेजी जा रही है उसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन चरित्र देश के प्रत्येक बच्चे को आत्मसात करना चाहिए। भाजपा सरकार द्वारा श्री राम भगवान के भव्य मंदिर का निर्माण इस देश को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने की और एक बड़ा कदम है।
हरिद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल एवं रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने अयोध्या धाम रवाना होने वाले सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दी।
और कहा कि राम मंदिर विश्व में अध्यात्म का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र, संस्कृति और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा। आस्था स्पेशल ट्रेन प्रमुख आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में हरिद्वार जिले के 1300 से भी अधिक राम भक्त दर्शन हेतु अयोध्या जा रहे हैं जिनके भोजन आवास एवं आवागमन की सुविधा संगठन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
अयोध्या दर्शन योजना के प्रदेश प्रमुख सीताराम भट्ट, सहप्रमुख डॉ जयपाल सिंह चौहान, आस्था स्पेशल ट्रेन के सह प्रमुख लव शर्मा, आशु चौधरी, रुड़की जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, डीसीएम मुरादाबाद भगवान सिंह, आईआरसीटीसी के इंचार्ज अमित राणा, स्टेशन अधीक्षक अनिल धीमान आदि रेलवे के अनेकों अधिकारी भी उपस्थित रहे।