हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर हरिद्वार में आज हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। देर रात से ही श्रद्धालु का गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिससे कि श्रद्धालु सुगमता व सुव्यवस्थित ढंग से स्नान कर अपने गंतव्यों को प्रस्थान करें।
सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर मां गंगा के पवित्र घाटों में स्नान करने की सुदीर्घ परंपरा रही है साथ ही आज सबसे लंबा सूर्य ग्रहण (5 घंटे 10 मिनट) भी है
व पुरानी मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि साधारण सोमवती अमावस्या स्नान के मुकाबले सूर्य ग्रहण वाली सोमवती अमावस्या में स्नान करने से पुण्य लाभ कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है
इन सब कारणों से आज ब्रह्म मुहूर्त से ही हर की पैड़ी व आसपास घाटों में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ है जो पवित्र मां गंगा नदी में श्रृद्धा की डुबकी लगाकर अपने-अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर रहे हैं।
घाटों की तरफ जाने वाले विभिन्न तिराहों, कट पॉइंट्स, रूट पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण नियुक्त हैं जो उच्च अधिकारीगण के आदेश पर “स्थिति के अनुसार” रास्ता खोल/बंद कर रहे हैं। कृपया उनसे अनावश्यक बहस न करें।