आपदा प्रभावित उत्तरकाशी जिले में डबरानी से सोनगाड़ तक सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण गैस आपूर्ति अब पैदल मार्ग से सोनगाड़ तक पहुंचाई जा रही है। वहां से सिलेंडरों को वाहनों के माध्यम से हर्षिल भेजा जा रहा है। अब तक 31 गैस सिलेंडर पूर्ति विभाग के कार्मिकों को सड़क मार्ग पर प्राप्त हो चुके हैं।
इसी बीच धराली में आपदा प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं का निरंतर वितरण किया जा रहा है। राहत टीमों द्वारा कंबल, तिरपाल और अन्य रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं भी जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही हैं।
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आपूर्ति श्रृंखला को बहाल करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।