कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पूर्व प्रो कबड्डी कप्तान और एशियन गोल्ड मेडलिस्ट दीपक हुड्डा हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।
हालांकि, हरकी पैड़ी पर तैनात 40वीं वाहिनी पीएसी की जल पुलिस टीम ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए जान की बाज़ी लगाकर दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तेज बहाव और चुनौतीपूर्ण हालात में चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पीएसी जवानों ने साहस, सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए एक अनमोल जीवन को बचा लिया।
गौरतलब है कि दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी लीग के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का नाम रोशन कर चुके हैं। उनकी पत्नी स्वीटी बूरा एक जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं और उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासनिक सतर्कता और बचाव दल की तत्परता कितनी महत्वपूर्ण है। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे गंगा स्नान करते समय सावधानी बरतें और पुलिस-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
#DeepakHooda #HaridwarNews #KawadYatra2025 #PACRescue #KumbhSafety #GangaSnan #ProKabaddi #SweetyBoora #ArjunaAwardee #IndianSports #HarKiPauriRescue #KawadMela2025