चमोली। मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 01 फरवरी को जनपद में कहीं कहीं भारी बर्फबारी और शीतलहर की संभावना व्यक्त की है। जिसके चलते जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आईआरएस प्रणाली के नामित एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट पर रहते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाए के निर्देश दिए है।
बुधवार को मौमस विभाग के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बने रहने, मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करने, हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन अनुमति न देने और आपदा संबधी उपकरणों के साथ अर्लट रहने को कहा गया है।
किसी भी आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के टोल फ्री नंबर-1077, 01372-251437, 7830839443, 7055753124, 9068187120 या 7579004644 पर तत्काल दी जाए।