नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना के बैराज में अत्यधिक मात्रा में मलबा एकत्र हो जाने के कारण जल प्रवाह में रुकावट और हेड लॉस में वृद्धि देखी जा रही है। इस समस्या के समाधान हेतु परियोजना प्रशासन ने 13 जुलाई शनिवार को बैराज की ट्रैश रैक की सफाई करने का निर्णय लिया है।
यह सफाई कार्य प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान बैराज के गेट खोले जाएंगे ताकि जल स्तर को नीचे लाया जा सके और सफाई कार्य प्रभावी रूप से संपन्न किया जा सके।
बैराज इंचार्ज कुलदीप लखेड़ा ने जानकारी दी कि सफाई प्रक्रिया के दौरान लगभग 250 क्यूमेक्स पानी टॉन्स नदी में छोड़ा जा सकता है। इससे नदी के निचले हिस्से में जल प्रवाह तेज हो सकता है और जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।
प्रशासन की ओर से स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों, मछुआरों और नदी किनारे निवास करने वाले सभी लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान सतर्क रहें और टॉन्स नदी से उचित दूरी बनाए रखें। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सावधानी अत्यंत आवश्यक है।
बैराज प्रबंधन ने यह भी अनुरोध किया है कि इस महत्वपूर्ण सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
English News Tags:
#NetwarMoriProject #TonsRiverFloodAlert #UttarkashiNews #BarrageGateOpening #TrashRackCleaning #WaterDischargeAlert #DisasterPreparedness #RiverSafetyAlert