उत्तराखंड के चमोली जनपद में आज एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पीपलकोटी से करीब 3 किमी दूर पाखी क्षेत्र में हुए इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन के अंदर फंस गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर सर्विस और डायल 112 की टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ देवेन्द्र रावत, चौकी प्रभारी पीपलकोटी उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण तथा फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
हादसे में घायल चालक की पहचान सोनू पुत्र लक्ष्मण, निवासी जनपद पौड़ी के रूप में हुई है। उसे गंभीर अवस्था में डायल 112 सरकारी वाहन से विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। ट्रक में गैस सिलेंडर लोड थे, ऐसे में तत्काल कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।