विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम, जो कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, वहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज विशेष श्रद्धा और उल्लास के साथ योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिमालय की गोद में बसे इस दिव्य धाम की आध्यात्मिक ऊर्जा के मध्य जब योग की विभिन्न क्रियाएं सम्पन्न हुईं, तो पूरा वातावरण योगमय हो उठा।
जिलेभर में हुआ सामूहिक योग अभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में भी भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिले के विभिन्न विभागों, शैक्षिक संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों एवं समाज के विविध वर्गों से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही।
पुलिसकर्मियों ने भी लिया भाग
योग दिवस के अवसर पर जनपद के सभी पुलिस स्टेशनों और चौकियों में नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा भी योग सत्र का आयोजन किया गया। इसमें ताड़ासन, स्कंधासन, भुजंगासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भ्रामरी और अनुलोम-विलोम प्राणायाम सहित कई यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया।
योग कार्यक्रम के दौरान केदारनाथ धाम में उपस्थित श्रद्धालु और योग साधकों ने जब एक साथ योगाभ्यास किया, तो वह दृश्य आध्यात्मिकता और स्वास्थ्य के अद्भुत संगम का प्रतीक बन गया। इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि योग न केवल शरीर का बल है, बल्कि आत्मा की शांति का भी माध्यम है।