उत्तरकाशी और पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा में फंसे लोगों के राहत और बचाव कार्यों की तीन दिनों से ग्राउंड जीरो पर स्वयं निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 5 अगस्त को जनपद उत्तरकाशी के ग्राम धराली एवं हर्षिल और 6 अगस्त को जनपद पौड़ी के ग्राम सभा सैंजी एवं आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने और अतिवृष्टि से जनहानि के साथ ही संपत्ति और सार्वजनिक ढांचे को भारी नुकसान हुआ है। इसमें सड़क, पुल, बिजली और जलापूर्ति लाइनों को गंभीर क्षति पहुंची है, जबकि कई परिवार विस्थापित हुए हैं और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से राहत और पुनर्वास कार्यों में युद्धस्तर पर जुटी है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, तथा आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने देशवासियों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों और दानदाताओं से अपील की कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में उत्तराखण्ड के प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं और मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग दें।
मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड में दान हेतु विवरण:
- बैंक: भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सचिवालय शाखा
- खाता संख्या: 30395954328
- IFSC Code: SBIN0010164
- UPI ID: cmukrf@sbi
- ऑनलाइन दान: cmrf.uk.gov.in → Donate Now विकल्प चुनें।
- QR Code के माध्यम से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।