त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में हर एक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँचकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन किया जाता है, ऐसे में यह चुनाव केवल प्रतिनिधि चुनने का अवसर नहीं बल्कि राज्य के भविष्य को आकार देने का माध्यम भी है।
उन्होंने कहा हर मतदाता का एक-एक वोट राज्य के विकास की दिशा तय करता है। यह एक नागरिक कर्तव्य ही नहीं, बल्कि प्रगति की नींव रखने का माध्यम है।
मुख्यमंत्री की अपील के बाद राज्य निर्वाचन आयोग भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है।