उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सौहार्दपूर्ण स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अतिथि मुख्यमंत्री को चारधाम यात्रा का प्रसाद तथा देवभूमि उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का प्रतीक “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड की भेंट भी भेंट की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को देवभूमि की आत्मीयता और सौजन्यता का प्रतीक प्रसाद और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा
इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच उत्तराखंड और हरियाणा राज्यों के हितों से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने पारस्परिक सहयोग को बढ़ाने और विकास, पर्यटन, कृषि, आपदा प्रबंधन और व्यापारिक संबंधों को सशक्त करने के सुझावों पर विचार-विमर्श किया।
संबंधों को मिला नया आयाम
यह भेंट दोनों राज्यों के बीच सद्भाव और आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है।
Tags:
#PushkarSinghDhami #NayabSinghSaini #CMMeetUttarakhandHaryana #CMResidenceDehradun #CharDhamYatra2025 #HouseOfHimalayas #UttarakhandHaryanaRelations #InterStateMeet #DevbhoomiUttarakhand #UttarakhandNewsTools