मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर के दर्शन किये। मुख्यमंत्री धामी नयार महोत्सव में प्रतिभाग करने के बाद दोपहर डेढ़ बजे के करीब हेलीकॉप्टर से श्रीनगर जीवीके हेलीपैड पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री कार से धारी देवी मंदिर पहुंचे व पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के चलते मंदिर दर्शन के लिए रोके गए यात्रियों व श्रद्धालुओं को अधिक समय तक न रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को कहा। यहां पूजा करने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा ने मुख्यमंत्री को 14 नवंबर से आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले को लेकर निमंत्रण पत्र भी दिया। करीब 10 से 15 मिनट तक चली विशेष पूजा के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए।