उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद उत्पन्न आपदा की स्थिति का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीर संज्ञान लिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने देहरादून स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उत्तरकाशी में जिलास्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। साथ ही, विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, चिकित्सा सुविधा, राहत सामग्री और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पूरी टीम 24 घंटे अलर्ट मोड में कार्य करे।
108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर
धराली एवं आसपास के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है ताकि आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
केंद्र सरकार से मिल रहा सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित हेल्पलाइन नंबर 24×7 सक्रिय रहें ताकि किसी भी जरूरतमंद को मदद मिल सके।
अनावश्यक यात्रा से बचें
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जनसामान्य से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।
“आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है,” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “कृपया सतर्क रहें, संयम रखें और प्रशासन का सहयोग करें।”