उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में भारी बारिश व भूस्खलन के चलते प्रभावित हुए इलाकों का जायजा लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह एसडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से धराली क्षेत्र में चल रहे हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, ताकि राहत कार्य में तेजी लाई जा सके और अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।
जरूरी सेवा बहाल करने पर दिया जोर
मुख्यमंत्री धामी ने सड़क, बिजली, संचार, पेयजल और खाद्यान्न आपूर्ति जैसे आवश्यक सेवाओं की शीघ्र बहाली के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने इन सेवाओं की सघन निगरानी और त्वरित कार्रवाई पर विशेष बल दिया, ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
रेस्क्यू टीमों की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 घंटे जुटी सभी टीमों के साहस और समर्पण की मैं सराहना करता हूं। विषम परिस्थितियों में भी इन दलों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सरकार की ओर से सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।