मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर रक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच लंबे समय से देहरादून में सुचारू रूप से संचालित हो रही है। उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थिति, चीन और नेपाल से सटी सीमाएँ तथा प्रदेश में सेना एवं सुरक्षा बलों के अहम प्रतिष्ठानों को देखते हुए देहरादून का सामरिक महत्व अत्यधिक है। ऐसे में एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच का देहरादून में ही यथावत संचालन जारी रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने रक्षा मंत्री से इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्वालदम–नंदकेसरी–थराली–देवाल–मुन्दोली–वाण मोटर मार्ग के रख-रखाव एवं अनुरक्षण का कार्य भविष्य में भी उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग के पास ही बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का प्रमुख रूट है, जिसकी अगली यात्रा वर्ष 2026 में प्रस्तावित है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था से जुड़े इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए सड़क का रख-रखाव स्थानीय स्तर पर पीडब्ल्यूडी ने किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि स्थानीय भू-परिस्थितियों की समझ, त्वरित कार्य क्षमता और समन्वय के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग ही इस मार्ग के अनुरक्षण के लिए सबसे उपयुक्त विभाग है। इससे न केवल आगामी यात्रा, बल्कि स्थानीय लोगों के आवागमन में भी बड़ी सुविधा बनी रहेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए दोनों विषयों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
