उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अतिवृष्टि से प्रभावित देहरादून जनपद के मालदेवता क्षेत्र एवं केसरवाला का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रभावित स्थानीय नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के चलते प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सड़कें, पुल और सरकारी संपत्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे आमजन के जीवन पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने निर्देश दिए कि अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र खोलने, प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल व बिजली आपूर्ति तुरंत सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि वे राज्य आपदा परिचालन केंद्र के माध्यम से विभिन्न जिलों की परिस्थितियों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं और सभी जिलाधिकारियों के साथ नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समाधान तात्कालिक प्राथमिकता पर किया जाए।