मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड में जारी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार जनपद से संबंधित पुलिस विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी व्यस्त रहेंगे, इसको देखते हुए सूचना आयोग में लंबित द्वितीय अपीलों और शिकायतों की सुनवाई की तिथियों को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।
राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की कार्यगत व्यस्तता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन विभागों की सुनवाई इस अवधि में निर्धारित है, वे हाइब्रिड मोड (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन माध्यम) से भी अपना पक्ष आयोग के समक्ष रख सकते हैं।
यदि कोई अधिकारी यात्रा ड्यूटी के चलते हाइब्रिड मोड से भी सुनवाई में सम्मिलित नहीं हो सकता है, तो वह आयोग के ईमेल – secy-uic@gov.in पर तिथि पुनर्निर्धारण के लिए मेल कर सकता है। ऐसे मामलों में आयोग कांवड़ यात्रा के समापन के पश्चात नई तिथि निर्धारित करेगा।
इसके अतिरिक्त, संबंधित अधिकारियों की सुविधा के लिए आयोग ने विभिन्न न्यायालयों के स्टाफ से संपर्क के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर भी जारी किए है।
कोर्ट 1: मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी – 9410700474
कोर्ट 2: राज्य सूचना आयुक्त देवेंद्र कुमार आर्य – 9410700471
कोर्ट 3: राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट – 9410700343
कोर्ट 4: राज्य सूचना आयुक्त दलीप सिंह कुँवर – 9410700544
कोर्ट 5: राज्य सूचना आयुक्त कुशला नन्द – 9410700352
यह निर्णय यात्रा व्यवस्था में लगे अधिकारियों को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है ताकि कांवड़ यात्रा के सफल संचालन में कोई व्यवधान न आए, और साथ ही सूचना अधिकार से जुड़े मामलों की सुनवाई भी सुचारु रूप से जारी रह सके।