राज्य सरकार प्रदेश के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की क्षमता बढ़ाकर 30 बेड से 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन भी स्थापित की जाएगी, ताकि स्थानीय नागरिकों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि पर्वतीय इलाकों के लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए बड़े शहरों का रुख न करना पड़े। उन्होंने बताया कि चौखुटिया में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण से संबंधित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि चौखुटिया अस्पताल के विस्तार से क्षेत्र के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और आपातकालीन परिस्थितियों में उपचार में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि स्वस्थ उत्तराखण्ड, समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार किया जाए। इसके लिए प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के साथ ही, डिजिटल हेल्थ सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है।
