केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। प्रतीक्षारत छात्र अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। पिछले साल डेट सीट तैयार करते समय जेईई मेन और एनईईटी जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया था।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट –cbse.gov.in पर जाएं।
फिर उसके बाद होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर अपना विवरण जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड भरें।
उसके उपरांत एडमिअ कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इस डेट से होगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएगी। जहां दसवीं के एग्जाम 13 मार्च 2024 तक चलेंगे, वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2024 के दिन खत्म होंगी। अगर एग्जाम टाइमिंग की बात करें तो दोनों ही क्लास की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in