Uttarakhand Cabinet Meeting:बद्रीनाथ-केदरानाथ अस्पतालों में भी मिलेंगी बेहतर सुविधा, कैबिनेट बैठक में उपकरण खरीदने की मिली मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पारित किये गये। इस दौरान बजट प्रस्ताव को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी। कैबिनेट में बजट को मंजूरी प्रदान की गयी।

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्ताव पर लगी मुहर

सौंग व जमरानी बांध से पेयजल आपूर्ति के टेंडर को मंजूरी मिल गई है। बांध के कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सेवाकाल में अंतर मंडलीय तबादलों का मौका मिलेगा।
शिक्षकों को यात्रा अवकाश पर वित्त व न्याय से लिया जाएगा परामर्श।

बदरीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर को मंजूरी मिल गई है।

सभी जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित होगी।

गैंग स्टर एक्ट मे संशोधन, बाल श्रम, जली करेंसी, मानव व्यापार, बंधुवा मजदूरी कराने वालों पर भी लगेगा।

कला वर्ग के शिक्षक के लिए बीएड जरुरी होगा।

संगीत के टीचर की नयमावली मे संसोधन करते हुए अब संगीत प्रीााकर की डिग्री को 6 साल किया गया।

ग्राम विकास अधिकारियो को 2 महीने की ट्रेनिंग के पैसे दिए जाएंगे।

आवास विभाग मे ईडब्लूएस बिल्डिंग बनाने के लिए सेन्ट्रल फंड मे 5 हजार वर्ग मीटर से कम वाले और अब उससे बड़े वालों को भी अब पैसा जमा कराने का ऑप्शन होगा ईडब्लूएस बनाने की जरूरत नहीं।

ईडब्ल्यूएस के लिए मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत मिली है।

वित्त विभाग का इंडस्ट्री के रजिस्ट्री मे अब पहले पूरी स्टाम्प ड्यूटी ली जाएगी बाद मे प्रति पूर्ति दी जाएगी।

ऊर्जा विभाग के 2022 का लेखा विवरण विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रमोशन को मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *