हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और गढ़वाल से अनिल बलूनी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सीएम धामी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे।
लोकसभा चुनाव में उतरे भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपना नामांकन किया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानीं भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मुख्यालय पहुंचे थी। बलूनी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, गढ़वाल सांसद तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई भाजपा नेता नामांकन में पहुंचे।
दूसरी ओर टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन से पूर्व निकाले गये रोड़ शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान रााज्य सभा सांसद नरेश बंसल,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा भी मौजूद रहे।
वही, हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपना नामांकन किया। इससे पूर्व उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लिया। हालांकि त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 23 मार्च को ऑनलाईन नामांकन किया था, जिसके बाद आज उन्होंने चार सेट में नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर शहर विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रूड़की विधायक प्रदीप ब़त्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।