कोटद्वार। कोटद्वार में आयोजित ‘आशा कार्यकर्ता सम्मेलन‘ में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आशा बहनों को संबोधित कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से ही देश के हर व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाया जा सकता हैं ।
मंगलवार को कोटद्वार में बद्रीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम प्रेक्षागृह में चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, पौड़ी गढ़वाल और जिला आशा प्रशिक्षण केंद्र आस्था सेवा संगठन पौड़ी गढ़वाल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आशा सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी आशा कार्यकत्रियों को क्षेत्र व समाज के बीच में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर संबांधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नें आशा कार्यकत्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एक अहम कड़ी बताया। अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है और आशा बहनों के माध्यम से ही हम इस कार्य में सफल हो पा रहे हैं ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता बिल पास होने की सभी को बधाई दी , उन्होंने बताया की स्त्री एक जननी है और उसका सम्मान हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है
इस अवसर पर पर्यावरण विद सच्चिदानंद भारती , डॉ पारुल गोयल, राकेश चंद्रा, संगीता, अनिता भारद्वाज, महेश्वरी देवी, अनिता गौड़, नीरू बाला खंतवाल, आदि लोग उपस्थित रहे ।