राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नगर निकायों की घोषणा कर दी है। राज्य में निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी को और मतगणना 25 जनवरी 2025 होगी। चुनाव की तारीख घोषणा होते ही पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी तैयारियां में लग गए है।
सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में प्रेस वार्ता की।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उत्तराखण्ड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्धारित कार्यक्रम जारी किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नामांकन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे, नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 24 है।
उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 एवं 1 जनवरी, 2025 को की जाएगी। नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी निर्धारित की गई है। 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान 23 जनवरी एवं मतगणना 25 जनवरी को की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है, अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 एवं मतदान स्थल 1292 हैं। कुल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 है, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घट बढ़ सकती है।