प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं नेशनल टैलेंट हंट उत्तराखंड के समन्वयक आलोक शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। देवभूमि पहुंचने पर आलोक शर्मा के अभिनंदन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू की गई नेशनल टैलेंट हंट प्रतियोगिता एक दूरदर्शी पहल है। इससे मीडिया एवं संचार विभाग के लिए नए प्रवक्ता और शोध विभाग के लिए योग्य शोधकर्ता चुनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता उन प्रतिभाओं को मंच देगी जिन्हें अब तक आगे आने का मौका नहीं मिला।
समन्वयक आलोक शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में इस टैलेंट हंट की प्रक्रिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहयोग से संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आवेदन पहले ही जमा हो चुके हैं और अब शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों को आमंत्रित कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, प्रवक्ता सुजाता पॉल, डॉ. प्रतिमा सिंह, राजेश चमोली, गरिमा दसौनी, मोहन काला, सुलेमान अली, मंजू त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गौतम नौटियाल, अविनाश मणि, पुनीत कुमार, विनोद बिष्ट और नितिन बिष्ट शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि युवा प्रतिभाओं के लिए टैलेंट हंट नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।
