पिथौरागढ़ जिले के जौलजीबी क्षेत्र के ग्राम कनार में पुल बह जाने के कारण एक 61 वर्षीय बीमार महिला को अस्पताल ले जाना असंभव हो गया था। परिजनों की अपील पर पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने 7 किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंचकर साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
टीम ने मौके की परिस्थितियों का आकलन करने के बाद 50 मीटर लंबी रस्सी से रिवर क्रॉसिंग तैयार की। महिला को स्ट्रेचर में सुरक्षित बांधकर नदी पार कराई गई और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।