Kedarnath: बाबा केदारनाथ के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, इस साल इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पवित्र श्रावण मास के सोमवार को बाबा केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से आए श्रद्धालु भारी बारिश के बीच भी दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर परिसर और पैदल मार्गों पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, जिससे दर्शन सुचारू रूप से संपन्न हो रहे हैं।

चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्रों में से एक केदारनाथ धाम में इस वर्ष अब तक 14,31,641 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन के अनुसार यह संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है, जिससे तीर्थयात्रा की ऐतिहासिक लोकप्रियता और धार्मिक उत्साह का अनुमान लगाया जा सकता है।

हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और रास्तों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है। इसी के मद्देनज़र प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे फिसलनभरे रास्तों पर सावधानीपूर्वक चलें, भीड़भाड़ से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यात्रा मार्गों पर चिकित्सा सुविधा, राहत शिविर और सूचना केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

बाबा केदार के जयकारों से गूंजते धाम में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। श्रद्धालु कठिन परिस्थितियों के बावजूद आस्था के साथ यात्रा कर रहे हैं और बाबा केदारनाथ के दर्शन कर धन्य हो रहे हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे जिम्मेदारीपूर्वक यात्रा करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *