उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए लगातार राहत एवं पुनर्वास कार्य जारी हैं। इसी क्रम में उत्तरकाशी के प्रभावित इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के उद्देश्य से 125 किलोवाट क्षमता का जनरेटर चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से भेजा गया है।
चूंकि आपदा के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं और कई क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह से बाधित हो चुकी है, ऐसे में बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए यह कदम अहम माना जा रहा है।
हेलीकॉप्टर की सहायता से भारी उपकरणों को प्रभावित इलाकों तक पहुंचाना राहत कार्यों में तेजी लाने का प्रयास है।
प्रशासन ने बताया कि जनरेटर की स्थापना से स्थानीय स्तर पर अस्थायी विद्युत आपूर्ति संभव हो सकेगी, जिससे राहत कार्यों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
वहीं, बिजली के साथ-साथ पानी, संचार और चिकित्सा सुविधाएं बहाल करने के लिए भी टीमें लगातार काम कर रही हैं।