यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बैंड और ओजरी के पास भारी भूस्खलन के कारण रास्ता बाधित हो गया, जिससे कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग रास्ते में फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
जवानों ने एक अस्थायी पगडंडी मार्ग तैयार कर, फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। कठिन और जोखिमभरे रास्ते में भी जवानों ने मानवता और सेवा भाव का परिचय देते हुए बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को कंधों और हाथों से सहारा देकर रास्ता पार कराया।
मार्ग बहाली के प्रयास जारी
भूस्खलन के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है, जिसे खोलने का लगातार कार्य किया जा रहा हैं। मशीनरी मौके पर भेज दी गई है और जल्द ही मार्ग को पुनः चालू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता की अपील
प्रशासन की ओर से यात्रियों को मौसम की जानकारी लेने, सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और अनावश्यक जोखिम न लेने की सलाह दी गई है। सभी यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे पंजीकरण कर, ही यात्रा पर निकलें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
#YamunotriYatra #CharDhamSafety #UttarakhandPolice #DisasterResponse #YatraAlert #SDRFRescue #RoadBlockUpdate